Gorakhpur University
ba bsc part 3 economics macro economics 310 2022
310
B.A./B.Sc. (Part - III) Examination, 2022
ECONOMICS
Paper: 1
(Macro Economics)
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 100
Note: (i) Answer five questions in all.
(ii) Question No. 1 is compulsory. Answer each part in not more than 200 words.
(iii) Answer any two questions from Section 'A' in not more than 1000 words each.
(iv) Answer any two questions from Section 'B'. Answer each part of question in not more than 500 words.
(v) All questions carry equal marks.
नोट: (i) कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(ii) प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है। इसके प्रत्येक भाग का उत्तर 200 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
(iii) खण्ड 'अ' से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक उत्तर 1000 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
(iv) खण्ड 'ब' से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न के प्रत्येक भाग का उत्तर 500 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
(v) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
1. Write about the following
निम्नलिखित के बारे में लिखिए
(a) Static and Dynamic equilibrium
स्थैतिक एवं प्रावैगिक संतुलन
(b) GDP at market price
बाजार कीमत पर जी० डी० पी०
(c) Marginal propensity to consume
उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति
(d) Assumptions of accelerator principle
त्वरक सिद्धान्त की मान्यताएं
(e) Objectives of Monetary Policy
मौद्रिक नीति के उद्देश्य
SECTION - A
खण्ड-अ
2. Using appropriate diagram discuss the process of income determination for an open economy.
उपयुक्त आरेख का प्रयोग करते हुए एक खुली अर्थव्यवस्था के लिए आय निर्धारण की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
3. Describe the marginal efficiency of capital theory of investment,
निवेश के पूँजी की सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त का वर्णन कीजिए।
4. Discuss the Samuelson's model of trade cycle.
व्यापार चक्र के सैम्युल्सन प्रारूप की व्याख्या कीजिए।
5. Describe the classical model of economic growth.
आर्थिक संवृद्धि के प्रतिष्ठित प्रारूप का वर्णन कीजिए।
SECTION - B
खण्ड – ब
6. (a) Explaining the concept of investment multiplier, discuss the multiplier process.
निवेश गुणक की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए गुणक प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
(b) On the basis of following information find the value of equilibrium income and valuc of investment multiplier:
Consumption function |
C = 20 + 0.5Y |
Investment |
I = 10 |
Government Expenditure |
G = 15 |
Tax Function |
T = 20 + 0.25 Y |
निम्नलिखित सूचनाओं के आधार पर संतुलन आय के मूल्य तथा निवेश गुणक के मान को ज्ञात कीजिए-
उपभोग फलन |
C = 20 +0.5Y |
निवेश |
I = 10 |
सार्वजनिक व्यय |
G = 15 |
कर फलन |
T = 20 + 0.25 Y |
7. Describe the following:
निम्नलिखित का वर्णन कीजिए:
(a) Life cycle hypothesis of consumption function.
उपभोग फलन की जीवन चक्र परिकल्पना
(b) Linear and non-linear consumption function
रेखीय एवं गैर रेखीय उपभोग फलन
8. Discuss the following:
निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए:
(a) Dual role of investment
निवेश की दोहरी भूमिका
(b) Hawtrey theory of trade cycle
व्यापार चक्र का हाटे का सिद्धान्त
9. Write short note on the following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(a) Knife-edge equilibrium
चाकू-धार संतुलन
(b) Tools of fiscal policy
राजकोषीय नीति के उपकरण
Download ba bsc part 3 economics macro economics 310 2022
Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University, Gorakhpur
dduguonline.com